टाटा स्टील द्वारा घेराबंदी से बारीडीह बाजार के स्थानीय दुकानदारों को हो रही परेशानी, सरयू राय से लगाई गुहार

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। बारिडीह बाजार मार्केट से सटे टाटा कंपनी के क्वार्टर को मणिपाल हास्टल निर्माण के लिए टाटा कंपनी द्वारा अधिग्रहित करने से बाजार के स्थानीय दुकानदार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों ने पूर्वी के विधायक सरयू राय को अवगत कराया। सोमवार को भाजमो का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह के नेतृत्व में बाजार पहुंचकर स्थल का निरक्षण किया और समस्याओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह एवं भाजमो जिला मंत्री विकास गुप्ता व जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद उपस्थित थे। दुकानदारों ने बताया की वर्षों से बाजार के भीतर जाने के लिए जो मुख्य सड़कें है वे टाटा स्टील के द्वारा मणिपाल हास्टल निर्माण के लिए किए जा रहे घेराबंदी से पुर्णतः बंद हो जा रही है और बाजार में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। मालवाहक वाहनों, दो पहिया व चार पहिया वाहन एवं आकस्मिक स्तिथि में अन्य वाहनों को भी बाजार में प्रवेश करने के लिए बारिडीह गोलचक्कर घुम कर अतिरिक्त रस्ता तय करना होगा. इससे बाजार के दुकानदारों के व्यापार में व्यापक असर पड़ेगा और बाजार की चहल पहल खत्म हो जाएगी. दुकानदारों ने बताया की इस अधिग्रहण में पांच ब्लाक में पीछे से आठ क्वार्टरों को मुक्त रखा गया है। यदि इसके बजाय शुरू के दो ब्लॉक के सभी 28 क्वार्टरों को मुक्त रखकर अन्य तीन ब्लॉक के सभी क्वार्टरों को अधिग्रहित कर लिए जाए तो ना मणिपाल हास्टल बनने के कार्य में बाधा उत्पन्न होगी और ना ही बाजार में प्रवेश को दोनों मुख्य सड़कें अवरूद्ध होंगी. भाजमो नेताओं ने दुकानदारों को आश्वस्त किया की सभी जानकारी विधायक सरयू राय को प्रदान कर दी जाएगी और दुकानदारों की समस्याओं का हल निकालने का सार्थक प्रयास किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप भाजमो पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्मकार, दीपक कुमार, गौतम धर सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *