रामगढ़: अवैध कोयला खनन और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए रामगढ़ जिले में प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी क्रम में, वन विभाग की टीम ने बुधवार रात मांडू वन क्षेत्र के करमटिया जंगल में छापेमारी कर अवैध कोयला लदे एक हाईवा (Jh02AX 4263) को जब्त कर लिया। इसके बाद हाईवा को रांची रोड स्थित वन विभाग कार्यालय लाया गया।

रामगढ़ के डीएफओ नीतीश कुमार को मांडू वन क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कोयला तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद उनके निर्देश पर वन विभाग की टीम ने करमटिया जंगल में छापेमारी अभियान चलाया और कोयले से भरे इस हाईवा को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई की जानकारी गुरुवार दोपहर में सार्वजनिक हुई।
कोयला तस्करों में मचा हड़कंप
वन विभाग की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों और उनके समर्थन में काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, रातभर तस्करों के सिंडिकेट से जुड़े प्रभावशाली लोग हाईवा को छुड़ाने के लिए दबाव बनाते रहे, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली।

प्रशासन का सख्त अभियान रहेगा जारी
डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में वन विभाग व माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम लगातार अवैध कोयला खनन के खिलाफ अभियान चला रही है। अवैध उत्खनन स्थलों को डोजरिंग कर नष्ट किया जा रहा है, जिससे कोयला चोरी पर रोक लग सके और सरकार को हो रहे राजस्व नुकसान को कम किया जा सके। हालांकि, सख्ती के बावजूद कोयला तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिस पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।
वन विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अवैध कोयला खनन और तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।