संबंधों के बीच विवाद का मामला तो अक्सर देखने को मिल जाता है पर ये नौबत मारपीट तक पहुंचना रिश्तों को और भी उलझा देता है। ऐसा ही पति पत्नी के बीच का एक मामला Dhanbad के राजगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है।
बता दें कि राजगंज थाना क्षेत्र के दास टोला निवासी 27 वर्षीय अमीत दास के साथ उसके ससुराल वालों ने कुछ ऐसा ही किया कि वह ससुराल से अस्पताल पहुँच गया। अमीत को पता भी नहीं था की रुठ कर मायके गयी पत्नी की विदाई करवाना महंगा पड़ जायेगा।
अमीत दास अपनी रूठी हुई पत्नी को लाने अपने ससुराल गया जहाँ उनके पिताजी भी साथ गए थे। खबर के अनुसार अमित जब अपने पिता के साथ वहाँ पहुंचा तो पहले ससुराल वालों ने अमीत और उसके पिता की बंद कमरे में जम कर फजीहत की और उससे भी मन नहीं भरा तो केन्दूआडीह की पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि थानेदार ने अमित के साथ काफ़ी अमानवीय व्यवहार किया। पहले तो जातीसुचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज किया और उठक-बैठक के साथ जम कर लाठी से पिछले हिस्से में वार किया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पिछले हिस्से में गहरे जख्म के निशान हैं। जिसका इलाज धनबाद के सदर अस्पताल में चल रहा है।
इधर पीड़ित ने केन्दुआडीह थाना प्रभारी के खिलाफ अमानविय बदसलुकी को लेकर जिले के वरिय पुलिस अधिक्षक से लिखित शिकायत भी की है। वहीं DSP विधि व्यवस्था ने बताया कि जांच कर दोषियों के ख़िलाफ कार्रवाई की जाएगी।