जमशेदपुर : दीपावली को लेकर पूरा बाजार मिट्टी के दीयों से पूरा पटा पड़ा है। होम डेकोरेटिव आइटम्स से बाजार गुलजार हो गया है। दीपावली की रात घर-आंगन को रोशन करने के लिए आकर्षक डिजाइन के दीयों की बिक्री हो रही है। बाजार में स्वदेशी सामान जैसे मिट्टी के दीये, मिट्टी के खिलौनों की खूब बिक्री हो रही है। वहीं दीपावली के सुअवसर पर जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत दीनदयाल अंतोदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा गठित कृष्णा महिला समिति व वैष्णवी महिला समिति द्वारा बनाए गए सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया ताकि नगर परिषद् में आने वाले लोग इन स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए सामानों को क्रय कर सके।

स्वयं सहायता समूहों द्वारा निमकी, सेब, मुरकू, लाइट, भगवान का फोटो फ्रेम , माला, भगवान का पोषक, झाड़ू, कैंडल, गोबर और मिट्टी से बने दिया, इत्यादि का स्टॉल लगाया गया है। जेपी यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद् का कहना है कि ये स्टॉल नगर परिषद् में 3 नवंबर तक लगाया जाएगा ताकि महिलाओं द्वारा बनाए गए सामानों की बिक्री हो सके व इन महिलाओं को प्रोत्साहन मिल सके आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए। नगर मिशन प्रबंधक का कहना है कि यदि कोई शुद्ध व घर में बनाया हुआ नीमकी, गठिया, सेव, मुरुकू, इत्यादि उचित दर पर लेना चाहता हो वो सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे के बीच नगर पालिका परिसर में लगे स्वयं सहायता समूह के स्टॉल से ले सकते हैं।

