उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 3 आवेदकों को वर्ग 3 तथा 5 आवेदकों को वर्ग 4 के पद पर नियुक्ति के लिए की गई अनुशंसा

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : समारणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुकम्पा पर नियुक्ति से संबंधित कुल 20 आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। जिसमें वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति के लिए 03, वर्ग-4 के पद पर नियुक्ति के लिए 05 आवेदनों को अनुशंसित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त समेत अन्य सभी संबधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

वर्ग 03 के पद पर अनुशंसित आवेदन

  1. अमन कुमार सिंह, पुत्र (अनारक्षित), स्व० सुजीत कुमार सिंह, प्रधान लिपिक, सुवर्णरेखा नहर प्रमण्डल, गांगडीह मु०, जमशेदपुर
  2. पारसमणी ठाकुर, पुत्र, (अ० पि०व०), स्व० विरेन्द्र लाल ठाकुर, निरीक्षक (पुलिस)
  3. राजेश मुर्मू, पुत्र ( अ०ज०जा० ), स्व० राम चन्द्र मुर्मू, भू०पू० शिक्षक, उ०म०वि० पाथरभांगा

वर्ग 04 के पद पर अनुशंसित आवेदन

  1. गौविन हॉसदा, पुत्र (अ०ज०जा०), स्व० रायमत हॉसदा, अनुसेवक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर
  2. कविता भकत, पुत्री (अ०पि०वर्ग), स्व० लखी प्रिया भकत, अनुसेवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका
  3. मनोज मराण्डी पुत्र (अ०ज०जा०), स्व० लखीराम मराण्डी, हवलदार, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम
  4. बिरजु मुखी, पुत्र (अ०जा), स्व० मेघनाथ मुखी, झाडूकश, वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय
  5. सुमन हेमरोम, पुत्र (अ०ज०जा०), स्व० सिरिल हेमरोम, भू०पू० रसोईया, झा० स० पु० -6, जमशेदपुर
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *