टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन कार्यकारिणी के सदस्यों ने की बैठक, ईटीआई एवं डिप्लोमा ट्रेनी के परिवार को मेडिकल सुविधा बहाल की मांग

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में यूनियन के कार्यकारिणी के सदस्यों की एक मीटिंग हुई। जिसमें की मुख्य मुद्दे पर चर्चा हुई।

1, डिप्लोमा एवं आई टी आई की बहाली में सभी ट्रेड को सम्मिलित किया जाए 2, टिनप्लेट अस्पताल में सुविधाएं को और बढ़ाया जाए 3.आई टी आई एवम डिप्लोमा ट्रेनी के परिवार को मेडिकल सुविधा बहाल की जाए 4. कंपनी में डिप्लोमा आईटीआई की बहाली को छोड़कर नॉन टेकनिकल वाले एंपलाई वार्ड को भी बहाली में शामिल किया जाए 5. यूनियन का चुनाव फरवरी में समाप्त हो रहा है और चुनाव को समय पर करवाने के लिए पूरी कमिटी ने अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है 6.यूनियन हाल को पूरे आधुनिक तरीके से बनवा कर एक ऑडिटोरियम का रूप दिया जाए 7.कई डिपार्टमेंट में मैनपावर की कमी है एवं ज्यादा से ज्यादा बहाली करके उस जगह को भरा जाए 8.कंपनी में पिछले दिनों कुछ बाहरी व्यक्तियों की बहाली की गई जो इंप्लायी वार्ड से नहीं थे उसको तत्काल रुप से बंद किया जाए एवं जो भी बहाली हो उसमें एम्पलाई वार्ड से ही बहाल किया जाए 9.कैंटीन की सुविधाओं में और सुधार किया जाए इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह ,महामंत्री मनोज कुमार सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, रमेश राव ,पी एन सिंह ,एनके ओझा,दलजीत सिंह, संजय कुमार ,वाई वी डोरा ,वकील खान, राजकुमार सिंह, हरजीत सिंह, साईं बाबू राजू, इंद्रजीत सिंह, बी सतीश राव,केएन खान, पी रविशंकर, संजय कुमार सिंह भूपेंद्र कुमार सिंह, संजीव प्रसाद, जय शंकर सिंह, जगजीत सिंह, बद्रीनाथ प्रसाद ,काशीनाथ राय, रणजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी ,मोहिबुल रहमान, इरावती लकरा, अमृत कुमार झा ,हरिशंकर कुमार, बलदेव सिंह उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *