मॉडल हार्डकोक भट्टा में खनन विभाग द्वारा छापेमारी में करीब 3000 टन अवैध कोयले का पाया गया था भंडारण
मिरर मीडिया : खनन विभाग अब गोविंदपुर के रानी सती हार्डकोक एवं कतरास के मॉडल हार्डकोक के लाइसेंस को बहुत जल्द रद्द करेगी पूरे मामले पर जानकारी देते हुए खान निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि दोनों का लाइसेंस रद्द करने की कवायद शुरु कर दी गई है दोनों से 7 दिनों के अंदर जवाब मांगे गए हैं जिसके बाद उनके लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया की जाएगी।
बता दें कि कतरास- राजगंज फोरलेन पर काकोमठ के पास मॉडल हार्डकोक भट्टा में खनन विभाग द्वारा छापेमारी में करीब 3000 टन अवैध कोयले का भंडारण पाया गया था जिसका कोई लेखा जोखा नही था साथ ही विगत 5 माह से खरीद बिक्री से संबंधित किसी प्रकार का कोई लेखा-जोखा व ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया गया। इस सम्बंध में खनन विभाग खनिज संपदा के अवैध भंडारण राजस्व की चोरी, सहित अन्य मामलों में राहुल डोकानिया, पुष्कर डोकनिया,एवं मेसर्स एम भी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड छतिशगढ़ के निदेशक श्याम सुंदर डोकानिया सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए गए थे।
वही गोविंदपुर थाना क्षेत्र में देवली के समीप रानी सती हार्ड कोक में भी करीब 229 टन अवैध कोयला जप्त किया गया था एवम मौके से 2 ट्रक 29 टन कोयला को भी जब्त किया गया था। इस दौरान दोनों ट्रक चालक की गिरफ्तारी भी हुईं थी। वही रानीसती के संचालक मोहन अग्रवाल एवं रोशन अग्रवाल पर अवैध कोयला की खरीदारी, बिक्री एवम भंडारण मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामलों पर विभाग अब दोनों हार्ड कोक भट्टो का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई में जुट गई है जिसके बाद दोनों हार्डकोक के संचालकों को शो कौज कर लेटर विभाग द्वारा जारी कर 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। बहरहाल दोनों हार्ड कोक भट्टो से क्या जवाब आता है और खनन विभाग लाइसेंस रद्द करने को लेकर किस प्रकार की प्रक्रिया करती है यह देखने वाली बात होगी।