जमशेदपुर। कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुड़दा पंचायत के माकुला मौजा के रहने वाले झामुमो नेता मंटू महतो से बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर 40 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया है। बदमाशों ने मंटू महतो को पिस्टल सटाकर गोली मारने की भी कोशिश की लेकिन गोली मिस फायर हो गयी। अपराधियों के द्वारा किए गए हमले में मंटू महतो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके सर और पैर में चोट लगी है। इलाज के लिए मंटू को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां रविवार को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी पहुंचे और बेहतर इलाज नहीं होने के चलते अस्पतालकर्मियों को फटकार लगायी और अलग से बेड की व्यवस्था करायी। उनके बेड पर गंदी चादर लगाई गई थी। इस पर मंगल कालिंदी भड़क गए और एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक से बात की। इसके बाद नर्स वार्ड में पहुंचे और चादर बदली और बेड पर अच्छी चादर लगाई।