Homeदेशसोमवार से शुरू होने जा रहा हैं संसद का मानसून सत्र :...

सोमवार से शुरू होने जा रहा हैं संसद का मानसून सत्र : कई विधेयकों को पारित कराने की तैयारी में सरकार

मिरर मीडिया : सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा हैं। आपको बता दें कि आज से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हॉलर 13 अगस्त तक चलेगी। लिहाजा सरकार मानसून सत्र के दौरान कई विधेयकों को पारित कराने की तैयारी में हैं। जबकि इसके विपरीत विपक्ष भी हर तरफ से सरकार को घेरने के मूड में हैं।

सूत्रों कि माने तो सरकार ने इस सत्र के दौरान 17 विधेयकों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है। इनमें से तीन विधेयक हाल में जारी अध्यादेशों के स्थान पर लाए जाएंगे क्योंकि नियम है कि संसद सत्र शुरू होने के बाद अध्यादेश के स्थान पर विधेयक को 42 दिनों या छह सप्ताह में पारित करना होता है, अन्यथा वे निष्प्रभावी हो जाते हैं।इनमें से एक अध्यादेश 30 जून को जारी किया गया था जिसके जरिये रक्षा सेवाओं में किसी के विरोध प्रदर्शन या हड़ताल में शामिल होने पर रोक लगाई गई है।

बुलेटिन में सूचीबद्ध वित्तीय विषयों में वर्ष 2021-22 के लिए अनपूरक मांग और अनुदान पर चर्चा शामिल है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को संसद सदस्यों से अपील की कि महामारी के बीच वे लोगों के साथ खड़े हों और सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular