चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंयाचत के टोमडेल में नक्सलियों ने कला संस्कृति भवन की छत की ढलाई के दौरान मिक्सचर मशीन पर डीजल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. वहीं, कार्य स्थल पर तोड़फोड़ कर मजदूरों को भाग जाने की धमकी दी. इसके बाद मजदूर डर से भाग हुए. घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक घटना के समय मजदूर काम के दौरान दोपहर का खाना खा रहे थे.इस दौरान नक्सली संगठन पीएलएफआई का दस्ता कार्य स्थल पर आ धमका. भवन के छत ढलाई कार्य को रोकते हुए मिक्सचर मशीन को बंद कर दिया. इसके बाद मशीन से डीजल निकाल कर उस पर छिड़क दिया और आग लगा दी. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह भी पीएलएफआई के सदस्यों ने शाम में गुदड़ी थाना के पास कारो नदी के कमारगांव स्थित अवैध बालू घाट पर बालू लोड कर रहे दो ट्रैक्टर को आग दी थी.