मिरर मीडिया : एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही किसी की जान पर बन आई है। बिजली विभाग की लापरवाही से एक ही परिवार के 5 लोगों को अपना शिकार बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार बिल्डिंग के समीप विद्युत का बिजली का तार गिरने से बिहार बिल्डिंग के समीप रहने वाले राहुल केसरी के मकान में रह रहे एक ही परिवार के 5 सदस्य बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा है कि सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली का कनेक्शन कटवाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने निजी चिकित्सा में भर्ती कराया गया फिलहाल मौके पर झरिया पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।