रामगढ़ के नए उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने अधिकारियों संग की परिचयात्मक बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया ज़ोर

KK Sagar
1 Min Read

रामगढ़। गुरुवार को दोपहर 12 बजे समाहरणालय के सभागार में रामगढ़ जिले के नवपदस्थापित उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया। बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आम जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुंचाएं

उपायुक्त मुमताज ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कानून का पालन हर स्थिति में सुनिश्चित किया जाए, ताकि शासन व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। यह बैठक बुधवार को उपायुक्त का प्रभार ग्रहण करने के बाद उनकी अधिकारियों के साथ पहली बैठक थी।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी नितीश कुमार, उपविकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रशासनिक समन्वय और पारदर्शिता के साथ काम करने पर बल देते हुए विकास कार्यों को गति देने की बात कही।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....