मिरर मीडिया : डॉक्टर समीर कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में उनके धनबाद छोड़ने की खबर पर विराम लगाते हुए इसकी पुष्टि की गई है। दरअसल डॉक्टर समीर के धनबाद छोड़ने की खबर को महज एक अफवाह बताया है। और वो फिलहाल समारोह में शामिल होने अपने पैतृक गांव गए हैं।
एसएसपी के मुताबिक इस मामले में उन्होंने डॉक्टर समीर कुमार से भी बात की थी, लेकिन डॉक्टर ने किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी है। इसके बावजूद पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी। उन्होंने कहा कि वह लगातार डॉक्टर समीर के संपर्क में हैं।
हालांकि इसके इतर इस प्रकरण में बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपित शहबाज एना इस्लामपुर का रहने वाला है। मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि इस मामले के तार शहबाज से भी जुड़े हैं।
गौरतलब है कि अमन सिंह गैंग के नाम पर धनबाद में लोगों को रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल कर रहा है। हाल के दिनों में उसने सर्जन डॉक्टर समीर कुमार से एक करोड़ रुपये रंगदारी और हर महीने पांच लाख रुपये देने की बात कही थी। रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।