रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! सोनपुर मंडल में 04-05 मार्च को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ के बदले रूट, जानें पूरी डिटेल

mirrormedia
3 Min Read

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के नजीरगंज-दलसिंहसराय-साठाजगत-बछवारा रेलखंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य किया जाएगा। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

एनआई कार्य के चलते 04 और 05 मार्च 2025 को कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा, जिनमें कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार मेमू (63303/04, 63307/08), कटिहार-सोनपुर-कटिहार मेमू (63305/06), बरौनी-पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू (63287/88), बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू (75245/46) और बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू (75239/40) शामिल हैं।

इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। 04 मार्च को बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231) बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलेगी, जबकि 03 मार्च को ग्वालियर-बरौनी मेल (11123) हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलेगी। डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15909) 04 मार्च को खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी, वहीं अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (15708) 03 और 04 मार्च को समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस (12554), गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (15028), अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483), आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस (12488), जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस (12487), कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707), लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15910), सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553), कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस (15077), न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस (15933) और सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस (15529) को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, कुछ ट्रेनों के आंशिक समापन और प्रारंभ की व्यवस्था की गई है। 04 और 05 मार्च को बरौनी-पटना मेमू (63283) का प्रारंभ विद्यापतिनगर से होगा और 63284 पटना-बरौनी मेमू का समापन विद्यापतिनगर में होगा। इसी तरह, भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (13419) बरौनी में समाप्त होगी और 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस बरौनी से प्रारंभ होगी।

कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा। 01 से 03 मार्च तक समस्तीपुर-कटिहार मेमू (63308) को 45 मिनट, 01 और 02 मार्च को नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल (02564) को 10 मिनट और 04 मार्च को 70 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। 02 मार्च को उधना-जयनगर एक्सप्रेस (22564) 30 मिनट, 03 मार्च को डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903) 40 मिनट, 02 मार्च को किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715) 40 मिनट और 05 मार्च को बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (13106) 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

इसके अलावा, 05 मार्च को पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल (03388) को 120 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का अपडेट अवश्य जांच लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views