मिरर मीडिया धनबाद : जोड़ापोखर स्थित रेलवे क्रासिंग निकट मंदिर में स्थापित माता दुर्गा के विसर्जन के साथ नौ दिनों तक चलने वाला आस्था और हर्षोल्लास का पर्व दुर्गा पूजा का आज समापन हो गया। आपको बता दें कि शुक्रवार 15 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन माता की प्रतिमा का विसर्जन लोगों ने नम आँखों माँ को विदाई दी और कोरोना नियम का पालन भी किया।
इस दौरान बंगाली परंपरा के अनुसार महिलाओं ने सिंदूर खेला भी किया जहाँ विवाहित महिलाएं माता की प्रतिमा को सिंदूर अर्पण कर खोईचा भी दी। उसके बाद महिलाओं द्वारा एकदूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला की रश्म बड़े ही हर्षोल्लास के साथ खेला गया।
वहीं कोरोना को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मद्देनज़र पुलिस भी सतर्क दिखी जबकि पूजा समिति के कार्यकर्त्ता भी उत्साहित और नियमों का पालन करते और करवाते हुए पूजा संपन्न कराया।