मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद में कोरोना के घटते बढ़ते आंकड़ों के बीच सोमवार को कोरोना के 3 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जबकि रविवार को धनबाद में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई थीं। जारी आंकड़ों के अनुसार धनबाद से 1 बाघमारा से 1 और अन्य क्षेत्रों से 1 मरीज शामिल है।

वहीं सक्रिय मरीजों की बात करें तो जिले में अभी 21 कोरोना सक्रिय मरीज हैं। जबकि 2 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया है। साथ ही कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करनेे, समय पर दवाइयां लेनेे, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि धनबाद में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 13 है।