मिरर मीडिया : भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते कोविड-19 के मामलों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 800 को पार हो गई है। बिहार के गया में लगातार दूसरे दिन 4 संक्रमित मिले हैं।
कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। जो अब 4309 तक पहुंच गई है। ऐसे में नए साल पर आपको ज्यादा सावधान हो जाने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अगर जाना पड़े तो वायरस से बचने के लिए मास्क लगाएं। भारत में रविवार को 7 महीने में पहली बार कोरोना के मामलों ने 800 का आंकड़ा पार किया। रविवार कोविड के 841 नए मामले सामने आए। इस दौरान 3 मरीजों की मौत भी हो गई। ये तीनों मौत केरल, कर्नाटक और बिहार में हुईं। देश में 28 दिसंबर तक कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 के 145 केस सामने आ चुके थे।
भारत में 2020 से लेकर अब तक 4.4 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में 226.67 करोड़ वैक्सीन डोज लोगों को दी जा चुकी है. भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है।
केरल में कोविड संक्रमण पहले ही चरम पर पहुंच चुका है। राज्य में मौजूदा चरण में सबसे अधिक संख्या में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बहरहाल भारत में शनिवार (दिसंबर 24 से 30) को खत्म हुए हफ्ते के दौरान कोविड के 4,652 ताजा मामले दर्ज किए गए। जबकि पिछले सात दिनों में यह संख्या 3,818 थी। इस हफ्ते में कोरोनावायरस से मौतों की संख्या 17 से बढ़कर 29 हो गई। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 841 हो गई, जो इस साल 18 मई के बाद से सबसे अधिक है।
गौरतलब है कि केरल में इस हफ्ते के दौरान कोरोना के 2,282 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 24 फीसदी कम है, जब यह संख्या 3,018 थी। यह दिखाता है कि केवल चार हफ्ते या उसके आसपास की बढ़ोतरी के बाद राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या पहले ही चरम पर पहुंच चुकी है. देश में दर्ज किए गए सभी मामलों में से 50 फीसदी से भी कम मामले केरल में पाए गए हैं, जबकि पिछले हफ्ते राज्य की हिस्सेदारी लगभग 80 फीसदी थी।