बैंक मोड नया मार्केट के अपोजिट गुडविल प्लाजा कांप्लेक्स के फ्रंट में ही कार सेन्टर नाम की पार्ट्स की दुकान के संचालक को अज्ञात द्वारा गोली मारे जाने की बातें सामने आ रही है।
कॉम्प्लेक्स के गार्ड ने बताया कि ग्राहक बनकर एक शख्स आया था जिसने दुकान संचालक दीपक अग्रवाल को गोली मार दी और भाग गया
गोली चलने की घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया और आनन में दुकान के स्टाफ द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गोली जबड़े में लगी है। घटना 9:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
सूचना पाकर बैंक मोड़ थाना प्रभारी, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद विन्हा सहीत काफी संख्या में पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है, वही मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए पुलिस की विफलता बताया और कहा कि व्यवसाययों को एक महीना के लिए अपना व्यवसाय बंद कर देना चाहिए।