जनता दरबार में गूंजा बुजुर्ग महिला का दर्द, बेटी की प्रताड़ना से मुक्ति की मांगी सहायता

0
56

संवाददाता, धनबाद: उपायुक्त माधव मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया, जहां कई फरियादियों ने अपनी समस्याएँ रखीं। जनता दरबार में चिरागोड़ा निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अपनी ही बेटी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत करते हुए उपायुक्त से मदद की गुहार लगाई।बेटी की प्रताड़ना से परेशान बुजुर्ग महिला ने मांगी सहायता

बुजुर्ग महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें तीसरे नंबर की बेटी की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह ससुराल छोड़कर वापस आ गई है। घर लौटने के बाद वह अपनी ही माँ के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने लगी। महिला ने डीसी से गुहार लगाई कि उन्हें इस प्रताड़ना से मुक्त कराया जाए और बेटी को घर से निकालने की अनुमति दी जाए। उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

मुआवजे के लिए पश्चिम बंगाल से आईं महिलाएँ

जनता दरबार में पश्चिम बंगाल के अंडाल से आई दो महिलाओं ने उपायुक्त से मुआवजा दिलाने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनकी पैतृक जमीन गोमो कॉलेज के पास थी, जिसे रेलवे ने अधिग्रहित कर लिया। भूमि अधिग्रहण के बाद उनके भाइयों ने मुआवजे की राशि बांट ली और उनकी माँ को घर से बाहर निकाल दिया। चार वर्षों से माँ अपनी बेटी के साथ अंडाल में रहने को मजबूर हैं। महिलाओं ने डीसी से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की।

विधवा महिला ने अवैध कब्जे की शिकायत की

जनता दरबार में पूर्वी टुंडी की एक विधवा महिला भी अपनी शिकायत लेकर पहुँची। उन्होंने बताया कि उनका एक दिव्यांग बेटा है और कुछ स्थानीय लोग उनकी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। विरोध करने पर दबंगों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की जाती है।

जनता दरबार में कई अन्य शिकायतें भी आईं

इसके अलावा जनता दरबार में विभिन्न मामलों को लेकर फरियादी पहुँचे। इनमें रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की माँग, ऑनलाइन रसीद जारी कराने, एसएनएमएमसीएच में एचआईवी पीड़ितों के लिए डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराने, महावीर नगर स्थित तालाब की सफाई, उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद सास-ससुर द्वारा बहू को घर में घुसने से रोकने और बेटी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने जैसी शिकायतें शामिल थीं। उपायुक्त ने सभी मामलों की जाँच कर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।