जमशेदपुर – कैंसर की पीड़ा ने छीनी ज़िंदगी की डोर: टाटा स्टील कर्मी ने पत्नी और दो बेटियों के संग लगाई फांसी

KK Sagar
2 Min Read

सरायकेला-खरसावां: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्थित चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। टाटा स्टील में कार्यरत कैंसर पीड़ित सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार (40) ने अपनी पत्नी डोली देवी (35) और दो मासूम बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सामने आते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया और अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर चारों के शव को बरामद किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

परिवार पर टूटा था बीमारी का कहर

मृतक के पिता ने जानकारी दी कि कृष्ण कुमार टाटा स्टील में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे और कैंसर से जूझ रहे थे। हाल ही में पत्नी डोली देवी के साथ वह इलाज के लिए मुंबई गए थे। वहां डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी की सलाह दी, जो जमशेदपुर में भी उपलब्ध है। इसके बाद वे फ्लाइट से वापस लौटे और इलाज के लिए कंपनी में छुट्टी का आवेदन भी दिया।

परिजन ने बताया कि गुरुवार रात से परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला था। जब शुक्रवार देर रात तक भी कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो दिल दहलाने वाला दृश्य सामने आया—कृष्ण कुमार, उनकी पत्नी और दोनों बेटियां फंदे से झूलती मिलीं।

पूरे इलाके में शोक की लहर

इस हृदयविदारक घटना से पूरे चित्रगुप्त नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी और जानने वाले इस घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें मानसिक तनाव, बीमारी का दर्द और पारिवारिक हालात जैसे सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....