मिरर मीडिया : रांची के रिम्स से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ रिम्स अस्पताल के बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से एक मरीज ने छलांग लगा ली है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण राम नाम के मरीज ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी है। मरीज का इलाज न्यूरोसर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सीबी सहाय की यूनिट में किया जा रहा था।
मरीज के आत्महत्या करने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच कर रही है। घटना के बाद मरीज लक्ष्मण को होमगार्ड्स और सैफ के जवानों ने रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मरीज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था जिसका इलाज रिम्स में किया जा रहा था। हादसे के वक्त मरीज के परिजन किसी काम से अस्पताल से बाहर निकले हुए थे। इसी बीच मरीज ने अस्पताल के तीसरे तल्ले से कूदकर अपनी जान ले ली।
बताया जा रहा है कि मरीज को 19 मई की रात न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ अनिल कुमार की यूनिट में भर्ती किया गया था। सिर में चोट लगने की वजह से उसके सिर पर खून जमा हो गया था। जिसका इलाज किया जा रहा था।