Homeराज्यमहाराष्ट्रलिव-इन में रहने वाले व्यक्ति ने  पार्टनर की हत्या कर शव के...

लिव-इन में रहने वाले व्यक्ति ने  पार्टनर की हत्या कर शव के टुकड़े कर उबाला, मिक्सी में पीस कुत्तों को खिलाया

मिरर मीडिया : मुंबई से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। लिव-इन में रहने वाले 56 वर्षीय मनोज साने ने अपने 32 वर्षीय लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर उसे कुकर में उबाला और  मिक्सर में पीस कर ठिकाना लगाने की कोशिश की।

दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची तो फ्लैट में युवती के शव क्षत-विक्षतचंणंशव बरामद किया। शव के कुछ अंग गायब है।

हालांकि पुलिस पूरे मामले पर छानबीन कर रही है। आरोपी मनोज साने को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि उसने ही अपने लिव इन पार्टनर की हत्या की। जिसके बाद वह बाजार से लकड़ी काटने वाला कटर लेकर आया और शव के टुकड़े कर उसे कुकर में उबालने के बाद मिक्सी में पीसकर कुत्तों को खिला दिया।

आरोपी को गुरुवार 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!