जमशेदपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने बारह घंटे के अंदर पकड़ लिया है। उसे गिरफ्त में लेने के साथ पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। पुलिस नाबालिग लकड़ी का कोर्ट में 164 का बयान करवाने के साथ मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता ने जानकारी दी थी कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई बहला फुसलाकर ले गया है। उन्होंने रंगामाटिया का रहनेवाला हीरालाल कर्मकार को पर संदेह जताया था। उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बारह घंटे के भीतर आरोपी को धर-दबोचा। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी।

