बिहार के मौसम में लगातार बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। राज्य के अधिकांश जिलों से सर्दी विदा हो चुकी है और मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी का अहसास होता है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलने से हल्की गर्मी भी महसूस की जाने लगी है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही, अगले 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भी कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।
आज राज्य के कई जिलों का मौसम शुष्क रहेगा, जबकि कुछ जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार का मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जहां आसमान साफ रहेगा और बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दूसरी ओर, उत्तर पूर्व बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के कई जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, गया, नालंदा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं।
आज राज्य का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा।
मौसम विभाग ने वज्रपात की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है। जिन जिलों में बारिश की संभावना है, वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली कड़कने के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचने की चेतावनी दी गई है।
चैनल से जुड़े: