Homeधनबादसुधरेगी जिले में बिजली व्यवस्था : तेलीपाड़ा का सब स्टेशन भी दिसंबर...

सुधरेगी जिले में बिजली व्यवस्था : तेलीपाड़ा का सब स्टेशन भी दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद : जीएम ने समीक्षा में दिए कई दिशा निर्देश

मिरर मीडिया : गुरुवार को जिले में बेहतर बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु बिजली जीएम के कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बिजली की कटौती, रेवेन्यू कलेक्शन, जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

वही बिजली जीएम ने बताया कि बैठक में  मुख्यत रिवेन्यू जेनरेशन, कलेक्शन, बिजली कनेक्शन, डिशकनेक्शन, एफ आई आर रेट जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। पिछले महीने जितने कलेक्शन किए गए थे उसमें 10 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यालय से कुछ टास्क भी दिए गए हैं उन्हें भी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं पावर कट को लेकर बताया कि डीवीसी पुटकी के पावर ट्रांसफार्मर में कुछ समस्या आने की वजह से कम पावर सप्लाई की जा रही है। हालांकि इसकी भी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जल्द ही बिजली की व्यवस्था में सुधार की जाएगी। साथ ही बताया कि तेलीपाड़ा का सब स्टेशन दिसंबर तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular