जमशेदपुर। सदर अस्पताल में हजार लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का गुरुवार को उद्घाटन प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया। फीता काटकर और नारियल फोड़कर सासंद विधुत वरण महतो ने शुरू किया। इससे प्रति मिनट 1000 लिटर ऑक्सीजन मरीजों को मिल सकेगा। सांसद ने कहा कि, प्रधानमंत्री की पहल से शुरू ऑक्सीजन प्लांट का लाभ ग्रामीणों क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा। उपायुक्त ने बताया सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा में अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू है। उद्धाटन में सिविल सर्जन डॉ. एके लाल व अन्य डॉक्टर और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सूचना के अनुसार 120 बेड के सदर अस्पताल में हर बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइप लाइन पहले बिछा दी गई थी। ताकि आईसीयू और चाइल्ड केयर यूनिट के साथ सामान्य वार्ड के हर बेड में भर्ती मरीजों को जरूरत अनुरूप ऑक्सीजन मुहैया कराया जा सके। प्रधानमंत्री केयर फंड के माध्यम से बुधवार को एमजीएम अस्पताल में 600 लीटर प्रति मिनट और घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में 259 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पीएसए प्लांट की उद्घाटन हुई थी