धनबाद : अनुकंपा समिति की बैठक में 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

0
60

धनबाद : जिले में अनुकंपा के आधार पर 37 प्रस्तावों के अनुमोदन की स्वीकृति दे दी गई है। यह निर्णय बुधवार को जिला समाहरणालय में जिला अनुकंपा समिति की आयोजित बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त संदीप सिंह ने की। 37 प्रस्तावों में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 24, समाहरणालय में तीन लोगों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। जबकि रेल पुलिस, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच), निबंधन सहयोग समिति, आरईओ, नगर निगम, पॉलिटेक्निक भागा, पथ निर्माण एवं यांत्रिक में एक-एक व्यक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक एनईपी इंदु रानी, स्थापना उप समाहर्ता अमर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here