मिरर मीडिया : झारखंड में किचेन शेड की व्यवस्था को सुधारने के लिए विभाग को करीब 19 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस राशि से पूरे राज्य के 2600 स्कूलों में किचेन शेड का निर्माण कराये जाने की योजना है।
योजना के अंतर्गत राज्य भर के 35,490 स्कूलों में पकने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता के साथ-साथ साफ सफाई की दशा व दिशा को सुधारे जाने की योजना भी बनाई जा रही है। बता दवना कि प्रतिदिन करीब 32 लाख बच्चों का भोजन तैयार होता है।साथ ही जिन स्कूलों में किचेन शेड का निर्माण नहीं हो पाया है या फिर जर्जर हैं वैसे स्कूलों को चिन्हित कर इन्हें दुरुस्त करने का भी खाका तैयार किया जा रहा है।
बता दें कि भोजन की गुणवत्ता के साथ लोकल फूड में परंपरागत फसलें मडुआ या रागी, ज्वार, कंगनी, कुटकी, सावां समेत अन्य मोटे अनाज से तैयार भोज्य पदार्थों को शामिल किया जा सकता है।