मिरर मीडिया : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव और जैनेंद्र यादव, सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। वहीं लखनऊ में भी एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के ओएसडी रहे गजेन्द्र सिंह के घर पर भी आईटी विभाग ने रेड की है और वहां पर सर्च ऑपरेशन जा रही है। इसके साथ ही कुछ फाइनेंसरों के ठिकानों पर भी आईटी विभाग के रेड की खबर आ रही है।
आयकर विभाग की कार्रवाई लखनऊ और प्रदेश के कुछ और शहरों में चल रही है। सपा प्रवक्ता राजीव राय ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है। जबकि सूत्रों कि माने तो टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीमों ने की है उनके घर छापे की कार्रवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला बंशीगोहरा निवासी मनोज यादव के घर 12 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे थे आयकर अधिकारी। उनके पूरे घर को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। किसी को भी घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। आयकर विभाग के अधिकारी घर पर लोगों से 2 घंटे से अधिक समय से पूछताछ कर रहे हैं।