जमशेडपुर। टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत तार कंपनी के पास रहने वाले संजय डे का शव एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ा बाकी में मिलने के बाद मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार कर दिया है। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और कार्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे भी लगाए। परिजनों का कहना है कि पुलिस की गलती से संजय की हत्या हुई है। वह 10 नवंबर से गायब था और उसका शव 12 दिन बाद बरामद किया गया। पुलिस ने संजय को ढूंढने की कोशिश भी नही की जबकि उसका मोबाइल 16 नवंबर तक चालू था। अगर पुलिस कोशिश करती तो संजय को बचाया जा सकता था।

