डिजिटल। मिरर मीडिया: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रामपुर खगईजोत गांव के मजरा भरिया में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां शिक्षामित्र नरेंद्र प्रताप के घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे घर की छत भरभरा कर गिर गई। हादसे में दो किशोरियों समेत कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
धमाके की गूंज से दहला गांव
शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे जब हादसा हुआ, तब गांव में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीण नरेंद्र प्रताप के घर की ओर दौड़ पड़े। धमाके के कारण घर की छत पूरी तरह ढह गई, जबकि दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
घायल हुए लोग अस्पताल में भर्ती
हादसे में 45 वर्षीय कमलेश, 36 वर्षीय तारा देवी, 18 वर्षीय अमित, 14 वर्षीय संध्या, 20 वर्षीय पिंकी, 55 वर्षीय मीरा देवी और 14 वर्षीय अनुराधा घायल हो गए। सभी को तत्काल संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
घर के मुखिया नरेंद्र प्रताप के अनुसार, हादसे के वक्त वे विद्यालय में थे। घर में उनकी रिश्तेदार रुचि रसोई में खाना बना रही थी। एक सिलेंडर पहले से जल रहा था, जबकि दूसरा भरा हुआ सिलेंडर पास में रखा था। रुचि गैस पर बर्तन रखकर जैसे ही दूसरे कमरे में गई, तभी अचानक नए सिलेंडर का पिन निकल गया और गैस लीक होने लगी। कुछ ही देर में आग पकड़ते ही सिलेंडर धमाके के साथ फट गया।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव तुरंत संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को समुचित इलाज के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार वर्मा से घायलों के इलाज की नियमित निगरानी करने को कहा।
परिवार हुआ बेघर
इस भीषण हादसे के बाद नरेंद्र प्रताप का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है, क्योंकि घर की छत पूरी तरह गिर गई है। जिलाधिकारी ने गांव में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस हादसे से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन भी राहत कार्यों में जुटा हुआ है।