लखनऊ: लखनऊ मंडल के अंतर्गत उतरेटिया-रायबरेली रेलखंड पर ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के चलते आज दिनांक 30 मई 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलाचल एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी आज के दिन माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, सुलतानपुर और उतरेटिया होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण अमेठी, गौरीगंज और रायबरेली स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य और मार्ग से संबंधित अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।