आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अबुआ आवास की प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक के दौरान ने दूसरी किस्त जारी करने, जियो टैग करने, पहली किस्त के लंबित मामले, भुगतान से संबंधित बैंक एवं आधार की समस्याएं, दस्तावेज अपलोड करने, ग्राम सभा कर जाति प्रमाण के सत्यापन समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देशित किया की अबुआ आवास योजना की लाभुकों को दूसरी किस्त शत प्रतिशत जल्द से जल्द भुगतान करें। साथ ही जियो टैग में जिस भी प्रखंड का कार्य लंबित है उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने दस्तावेज अपलोड में आ रही समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जिसमें बीडीओ द्वारा बताया गया की जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण समस्याएं आ रही है। समस्या के निष्पादन हेतु उपायुक्त ने कहा कि जिस भी लाभुक का जाति प्रमाण पत्र नहीं है वैसे लाभुकों हेतु ग्राम सभा का आयोजन कर उनकी जाति का सत्यापन कर कार्य को प्रगति में लाएं।
बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन समेत सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।