Homeधनबादभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ने किया पदभार ग्रहण : कार्यकारिणी...

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ने किया पदभार ग्रहण : कार्यकारिणी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत



मिरर मीडिया : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आईएमए के अध्यक्ष सह रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नए सचिव सह एनडीसी अनुज बांडो का परिचय सत्र का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर नए सचिव का स्वागत किया।

सचिव ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिसमें उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा सुरक्षा के मददेनजर रेडक्रॉस परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, एंबुलेंस के सफलतापूर्वक संचालन हेतु संयोजक का मनोनयन करने और रेड क्रॉस में फंड बनाने हेतु एवं सभी सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत करने हेतु अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर सचिव ने कहा कि बहुत जल्द सभी कार्यकारिणी सदस्यों का विस्तार कर उन्हें जिम्मेवारी सौंप दी जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल, मुख्य आयुक्त संगठन हिंदुस्तान स्काउट के आशीष अग्रवाल, सुजीत कुमार, मोहम्मद अलाउद्दीन, डॉ राजकुमार समादार, अधिवक्ता धनेश्वर महतो, लीला माजी, स्वेता पाठक, बेनजीर, परवीन, कुमार मधुरेंद्र सिंह, संजय कुमार‌ श्रीवास्तव, पार्थो दत्ता, निलोत्पल सेन, उज्जवल कुमार उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular