जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में टाटा लीज अंतर्गत भूमि अतिक्रमण से संबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक में टाटा लैंड डिपार्टमेंट के हेड ने जानकारी दी कि उनके द्वारा विगत दिनों 139 ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली-पानी का कनेक्शन काटा गया है, जो लीज क्षेत्र में अतिक्रमण कर रह रहे थे। बैठक में शहरी क्षेत्रान्तर्गत निजी व व्यवसायिक भवनों के निर्माण में अनियमितता बरतने, बिल्डिंग प्लान का विचलन कर बेसमेन्ट का व्यवसायिक उपयोग किए जाने के संबंध में जेएनएसी पदाधिकारी को कार्रवाई का निदेश दिया गया। जिला उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लोगों के विरूद्ध नोटिस निर्गत किया जा चुका है, उनके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें, शेष लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई करें। बैठक में मौजूद जेएनएसी के जेई से विगत जनवरी से अब तक पारित किए गए नक्शा की जानकारी ली गई। जिला उपायुक्त ने कहा कि पारित नक्शा स्थलों का जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जांच किया जाएगा कि नक्शा का विचलन कर निर्माण कार्य तो नहीं कराया गया है, ऐसा करते पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मानगो गोलचक्कर से डिमना रोड तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर चर्चा की गई तथा इसके सौंदर्यीकरण को लेकर जुस्को प्रतिनधि को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अनाधिकृत पार्किंग व सड़क पर किए जाने वाले वाहनों के पार्किंग के विरूद्द कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। बैठक में एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के हेड अमित सिंह, जेएनएसी के सिटी मैनेजर, जेई आदि उपस्थित थे।