जमशेदपुर : सोनारी रुपनगर निवासी महिला रूपा गौड़ के घर सात अक्टूबर को हुई चोरी मामले सोनारी थाना की पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने इसी बस्ती के रहने वाले अक्षय गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले सोनारी राम मंदिर के समीप स्थित आशा ज्वेलरी शॉप के संचालक संजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी में है। आभूषण दुकान में बेचे गए चोरी के चांदी के जेवर भी पुलिस ने बरामद किया है। महिला के घर से ब्रेसलेट समेत पांच हजार के चांदी के जेवर की चोरी हुई थी। महिला ने 10 अक्टूबर को थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। चोरी के आभूषण की खरीद बिक्री में संजय कुमार पहले भी जेल जा चुका है।
चोरी का आभूषण रखने वाला दुकानदार गिरफ्तार, घर से जेवर उड़ाने वाले चोर को भी दबोचा

Leave a comment