मिरर मीडिया : कोरोना के नए स्वरुप ने चीन में हाहाकार मचा रखा है। वहीं चीन ने एक बार फिर कोरोना से दुनिया को चिंता में डाल दिया है। चीन में हालात बदतर हो गए हैं। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। यहां तक कि बीमार पड़े लोगों को दवाइयां खरीदने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है। साथ ही साथ अस्पताल खचाखच भरे हुए हैं और मुर्दाघरों में लाशों के ढेर लगे हैं। कुछ इसी तरह के हालात जापान में भी हैं, जहां रोजाना 300 से अधिक मौतें हो रही है। इसके अलावा अमेरिका में हालात गंभीर हैं। पिछले दिन वायरस से 1401 मरीजों की जान गई है।
ये भी पढ़े
[su_posts posts_per_page=”1″]
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें 326 जापान में हुई हैं। इसके अलावा अमेरिका में 195, ब्राजील में 170, जर्मनी में 144 और फ्रांस में 115 मौते हुई हैं। इन देशों में बढ़े कोरोना के मामलों ने चिंताएं बढ़ाई है। इस बाबत चीन के राष्ट्रपति ने राष्ट्र के नाम अपने नववर्ष संबोधन में कहा कि अब कोविड-19 से लड़ने के एक नए चरण में प्रवेश कर गए हैं। यह एक आसान सफर नहीं रहा है। क्योंकि देश को अभूतपूर्व मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े…[su_posts posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]
इसके विपरीत भारत ने चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए आज से आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी। केद्र सरकार की ओर से एयरलाइन को निर्देश जारी किए गए हैं। देश में बीते दिन कोविड के 226 नए मामले आए, जिससे देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4,46,78,384 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,653 पर पहुंच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना से अबतक 5,30,702 मरीजों की मौत हो चुकी है। दैनिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,44,029 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220.10 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।