मिरर मीडिया : तेज रफ़्तार का कहर फिर एक दुर्घटना में दर्दनाक मौत का कारण बना। हादसा धनबाद के नजदीक गोविंदपुर में जीटी रोड NH-2 की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सवा छह बजे काैआबांध पुलिया के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिससे कार पर सवार दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा सहित कुल पांच लोगों की माैके पर ही दर्दनाक माैत हो गई। इनमें दो व्यक्तियों की पहचान आधार कार्ड से हो पाई है। जिसमें एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है। वहीं अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक गाटोटांड, रामगढ़ के बताए जाते हैं।
दुर्घटना ग्रस्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार ( JH-02 AM 0996) पर सभी लोग सवार थे जो रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार का मीटर 150 km पर लाक है लिहाज़ा कार की गति 150 किमी के आसपास रही होगी। वहीं जिस पुलिया के पास हादसा हुआ वहां घुमाव है। पुलिया की रेलिंग को टच किए बगैर कार उछल कर पालाडीह जोड़िया को पार करते हुए दूसरी तरफ दीवार से टकरा गई। सड़क से 100 मीटर से ज्यादा नीचे गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि रामगढ़ में मृतकों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।