रामगढ़: समाजवादी पार्टी की जिला समिति की अहम बैठक रविवार को कोठार स्थित मुंडा ढाबा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेश मंडा ने की, जबकि संचालन जिला संगठन मंत्री आजाद कुमार दास ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद बेदिया, प्रदेश महासचिव केश्वर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में पार्टी की विचारधारा को गाँव-गाँव, जन-जन तक पहुँचाने और जिला एवं प्रदेश कमेटी के विस्तार पर गंभीर चर्चा की गई।
बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, रामगढ़ जिला के पदाधिकारी समीउल्लाह, जमीर अंसारी, कयूम अंसारी, राम प्रसाद गोप, शिवकुमार गोप, आलम अंसारी, मनीर अंसारी, रंजीत रविदास, सोनू कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
नेताओं ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और आम जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने पर बल दिया।