जमशेदपुर। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने लॉ कॉलेज के चेयरमैन और कोल्हान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल से रविवार को उनके आवास पर मुलाकात की। विद्यार्थियों के हित में उनके प्रयास से कई निर्णय कराने की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया। छात्रों का नेतृत्व रानी रॉय, सुदीप चौधरी, अमर तिवारी, निरंजन कुमार, अमन, रोहित, राजीव, रौशन, प्रिंस, विनोद, अंकित और सूरज कुमार ने किया। विद्यार्थियों ने कहा कि शुक्ल ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को संबद्धता दिलाने, उसमें आधारभूत संरचना बढ़ाने में तथा छात्रों के हित में निर्णय कराने का बराबर ख्याल रखा है। इस अवसर पर शुक्ल ने विद्यार्थियों से पढ़ाई में पूरा ध्यान देने और अनुशासित छात्र के रूप में रहने का निर्देश दिया। कहा कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज आदर्श बनेगा, जहां से अच्छे वकील और न्यायाधीश बनेंगे और अन्य क्षेत्रों में भी छात्र कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय का भी पूरा ध्यान इस एक मात्र अंगीभूत विधि महाविद्यालय पर है। यहां आधारभूत संरचना बढाई जायेंगी ताकि छात्रों को कोई कठिनाई न हो। शुक्ल ने सभी छात्रों का अभिनंदन के लिए आभार जताया और कहा कि वे इस कॉलेज के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।