मिरर मीडिया संवाददाता, रामगढ़: जैक द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में राधा गोविंद इंटर कॉलेज, रामगढ़ के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्रों का परीक्षा परिणाम न केवल शत-प्रतिशत रहा, बल्कि कई विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
विज्ञान संकाय से कुल 418 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 259 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, जबकि 112 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की।इस संकाय में गगन कुमार ने 416 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर का खिताब अपने नाम किया। भूमिका कुमारी ने 415 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राहुल कुमार, नितेश कुमार सिंह (414 अंक) और नीलम केशरी (413 अंक) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय में कुल 171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 11 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और 56 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता अर्जित की।इसमें सूरज कुमार महतो ने 416 अंक के साथ टॉप किया, जबकि कृष कुमार सिंह ने 390 अंक लाकर द्वितीय स्थान और चंदा कुमारी ने 289 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
परिणाम घोषित होते ही महाविद्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिला। कॉलेज के सचिव बी. एन. साह, प्रबंधन समिति की सदस्य प्रियंका कुमारी, फूलमती देवी, संजय कुमार, अजय कुमार और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

