Homeधनबादधनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह : डिस्काउंट वाली...

धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह : डिस्काउंट वाली दवाओं की गुणवत्ता पर जताया संदेह

धनबाद: धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह धनबाद क्लब में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र मंडल मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात 15 जोन हेड्स, को-हेड्स और अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र मंडल ने अपने संबोधन में ऑनलाइन फार्मेसी और अत्यधिक छूट पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बाजार में 20-25% तक छूट पर बिकने वाली दवाओं की गुणवत्ता संदेहास्पद हो सकती है, और ग्राहकों को इस विषय में सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दवाओं की बिक्री में अनैतिक छूट फार्मेसी अधिनियम 1948 और फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 के अध्याय 7 और 8 का उल्लंघन है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने जिले के सभी दवा व्यापारियों से अपील की कि वे डिस्काउंट बोर्ड और छूट की प्रथा को तत्काल प्रभाव से समाप्त करें।

कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने जानकारी दी कि सदस्यता अभियान के तहत सदस्यों को एक आई कार्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, संगठन ने जिले के लगभग 15 अस्पतालों और जांच घरों के साथ एमओयू किया है, जिससे सदस्यों और उनके परिवारों को विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी।

समारोह में छह संगठन प्रभारी भी नियुक्त किए गए:

  • कंपनी अफेयर: प्रकाश गोयल
  • रिटेल और होलसेल को-ऑर्डिनेशन: सुनील पोद्दार
  • ऑफिस बिल्डिंग: देवेन तिवारी
  • लीगल: अनंत कृष्णा
  • मीडिया: चंद्रशेखर गुप्ता
  • ड्रग डिपार्टमेंट: राजेश सिंह

संरक्षकगण: सुरेंद्र ठक्कर, लव कामरा, संतोष जालान, रमेश डोकानिया, अरुण बंसल, प्रताप मल्लिक
कार्यकारिणी के पदाधिकारी:

  • उपाध्यक्ष: देवेन तिवारी
  • सचिव: धीरज दास
  • कोषाध्यक्ष: विकास अग्रवाल
  • संगठन सचिव: नीलेंद्र सिंह, संजय श्रीवास्तव
  • संयुक्त सचिव: आदित्य अग्रवाल
  • एडिशनल संयुक्त सचिव: —
  • कार्यकारिणी सदस्य: अजय सिंहा, अमित गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, अनंत कृष्णा, अनिल तुलस्यान, दीपक कुमार, अनुराग अग्रवाल, हितेश जे ठक्कर, हिमांशु अग्रवाल, माला राय, राजीव गोयल, प्रमोद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश कुमार, सतीश सिंह, सुमंतो गुप्ता, तरुण अग्रवाल, विकास राजगढ़िया, रवि बरनवाल, जतिन चंद्र, राजीव रंजन, कमलेश यादव, विकास चौधरी, राकेश साहू, मोहम्मद वकील अंसारी, अनिल बर्नवाल, सुमित खेतान, श्यामल दास, सौरभ कुमार, दिलीप कुमार, वीरेंद्र अग्रवाल, संजय बरनवाल, मुकेश पांडे, ओम प्रकाश शर्मा, रंजन गुप्ता, लकी कांत बीट, रणधीर सिंह, विकास सरकार, राकेश कुमार, आशीष चटर्जी।

इस अवसर पर संगठन की एकजुटता और दवा व्यापार में नैतिकता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular