Homeधनबादधनबाद: पीड़ितों को राहत दिलाने में सक्रिय जिला विधिक सेवा प्राधिकार की...

धनबाद: पीड़ितों को राहत दिलाने में सक्रिय जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम : लगातार कर रही है मदद

धनबाद में झालसा के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने दो अलग-अलग मामलों में तत्परता दिखाते हुए पीड़ितों को राहत पहुंचाई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश और सचिव राकेश रौशन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

पहला मामला: पीड़िता को इलाज और न्याय दिलाने की पहल

डालसा की टीम ने एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचकर स्त्री रोग विभागाध्यक्ष से बात की और पीड़िता तथा उसके परिजनों से मिलकर समुचित इलाज सुनिश्चित कराया। साथ ही, सारायडेला थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाए। सचिव राकेश रौशन ने यह भी बताया कि पीड़िता को शीघ्र ही अंतरिम मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि उसका भविष्य सुरक्षित हो सके।

दूसरा मामला: लावारिस व्यक्ति को बचाया गया

इमरजेंसी विभाग के बाहर लावारिस अवस्था में पाए गए मोहम्मद आशिक, जो हजारीबाग के रहने वाले हैं, को भी टीम ने मदद पहुंचाई। आशिक के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी थे और उन पर कीड़े पड़ चुके थे। उनकी दुर्दशा देखकर डालसा की टीम ने उन्हें भर्ती कराया, उनकी ड्रेसिंग कराई और समुचित इलाज सुनिश्चित किया।

टीम का योगदान

राहत पहुंचाने के इस कार्य में एलएडीसीएस के सहायक सुमन पाठक, राजेश कुमार सिंह, अनामिका सिंह, श्याम झा, वीरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, हेमराज चौहान और ज्योति कुमारी की टीम सक्रिय रही। मौके पर सारायडेला थाना की टीम भी मौजूद थी।

सचिव राकेश रौशन ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार ऐसे जरूरतमंदों के लिए हमेशा तत्पर रहता है और पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचाने का प्रयास करता है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular