Homeधनबादहल्का कर्मचारी कार्यालय में अचानक लगी भीषण : कई कागजात जलकर खाक...

हल्का कर्मचारी कार्यालय में अचानक लगी भीषण : कई कागजात जलकर खाक : मौके पर पहुंची झारखंड फायर सर्विस की टीम

मिरर मीडिया : झरिया के अंचल कार्यालय के समीप हल्का कर्मचारी के कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई आग लगने से पूरा कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में इसकी सूचना  झारखंड फायर सर्विस धनबाद कार्यालय को दी गई जिसके बाद वहां से दमकल की गाड़ी झरिया अंचल कार्यालय के समीप पहुंची और पानी का तेज बहाव से आग पर काबू पा लिया गया।

वही आग लगने से कार्यालय के कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गए हैं जिसमें विभाग की भारी नुकसान का आशंका जताई जा रही है। झरिया अंचल कार्यालय के अंचल पदाधिकारी रमेश कुशवाहा ने बताया कि पुराने कागजात पुराने कमरे में रखा गया था हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और गार्ड के द्वारा आग लगने की सूचना दी गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular