डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी के नमो घाट पर ‘काशी तमिल संगमम 3.0’ का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि तीसरी बार काशी तमिल संगमम का आयोजन बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर होना अपने आप में ऐतिहासिक क्षण है।
भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’के संकल्प को आगे बढ़ाने का एक महायज्ञ है। उन्होंने कहा,तमिलनाडु और काशी के बीच हजारों वर्षों से एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंध रहा है, जिसे यह संगमम और मजबूत कर रहा है।
महाकुंभ और काशी तमिल संगमम को बताया विशेष
सीएम योगी ने इस अवसर पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। ऐसे समय में ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक सेतु के रूप में कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु से आए विद्वानों, कलाकारों और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए इस अनूठे आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।