रांची: राजधानी रांची के लिए शनिवार और रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया जब पहली बार लोगों ने एयर शो का अद्भुत नजारा देखा। नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में आयोजित इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
हॉक एयरक्राफ्ट ने जीता सबका दिल
सूर्य किरण टीम के नौ हॉक एयरक्राफ्ट जब आसमान में एक साथ उड़ान भरते हुए कलाबाजियां कर रहे थे, तो पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दर्शकों ने देखा कि कैसे पायलटों ने आसमान में अंग्रेजी अक्षर ‘Y’ और ‘A’ की आकृतियां बनाईं। ‘Y’ युवाओं को और ‘A’ एयरफोर्स को दर्शाता है। इन आकृतियों के माध्यम से वायुसेना ने देश के युवाओं को प्रेरित करने का संदेश दिया।
तिरंगा और दिल बना कर किया भावुक
करीब एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में पायलटों ने एक-दूसरे के बेहद करीब से विमानों को उड़ाते हुए कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। कभी उन्होंने आसमान में तिरंगा बिखेरा, तो कभी दिल की आकृति बनाकर देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया।
देश-विदेश में कर चुकी है प्रदर्शन
गौरतलब है कि सूर्य किरण टीम अब तक देश के 72 शहरों में 700 से ज्यादा प्रदर्शन कर चुकी है। हाल ही में यह टीम थाईलैंड में अपना जलवा दिखाकर लौटी है। अब 23 अप्रैल को यह टीम बिहार की राजधानी पटना में भी एयर शो करेगी।
बच्ची ने पायलट की तस्वीर बनाई
इस आयोजन का एक भावुक पल तब देखने को मिला जब एक छोटी बच्ची ने एयर शो से प्रेरित होकर पायलट कंवल संधू की तस्वीर महज 3 से 4 घंटे में बना डाली। यह वाकया दिखाता है कि किस तरह भारतीय वायुसेना युवाओं और बच्चों के दिलों में प्रेरणा बन रही है।
1996 में हुई थी सूर्य किरण की स्थापना
भारतीय वायुसेना की यह एरोबेटिक डिस्प्ले टीम, सूर्य किरण, 1996 में स्थापित की गई थी और यह वायुसेना की 52वीं स्क्वाड्रन का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य वायुसेना की हवाई क्षमताओं और पेशेवर कौशल का प्रदर्शन करना है।