शिक्षा विभाग की अनदेखी,धनबाद में एक ऐसा स्कूल जहां दरी पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं छात्र
मिरर मीडिया : शिक्षा विभाग भले ही अच्छी व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपा ले पर ज़मीनी स्तर पर ज़मीन पर ही बैठने को मजबूर है जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाईंडीह के छात्र। विद्यालय में 9th और 10th के बच्चें पढ़ते हैं।
हालांकि वहां पढ़ा रहे शिक्षक के अनुसार इस विषय पर कई बार उन्होंने वहाँ के प्रधानाध्यापक को सूचित कर चुके हैं जबकि प्रधानाध्यापक ने भी DEO कार्यालय सहित शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारीयों को सूचित कर चुके हैं पर परिणाम आपके सामने है। कुव्यवस्था का आलम ये है कि उच्च क्लास के बच्चे ज़मीन पर बोरा या दरी बिछाकर बैठने को मज़बूर है। जबकि उस कक्षा में लटके पंखे भी ख़राब पड़े है। वहीं छात्रों कि माने तो कई वर्षो से अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं है जिसके कारण बच्चों को पूरा विषय भी नहीं पढ़ाया जाता है। हालांकि विद्यालय में पढ़ाई ठीक होती है। पर व्यवस्था के मामले में कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि इस सरकारी विद्यालय की स्थिति संतोषजनक नहीं है।