जमशेदपुर : सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में टीकाकरण कार्यक्रम पूर्ववत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सन्चालित किये जायेंगे। जिलेवासी टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। आज रात 09:00 बजे के बाद अगले दिन के टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है। वरीय प्रभारी, वैक्सीनेशन कोषांग-सह-एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में कल सभी टीका केंद्रों पर सिर्फ कोविशिल्ड के दोनों डोज उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड टीके की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में कोविड टीके के डोज उपलब्ध हैं तथा जिला प्रशासन जिलेवासियों के ससमय टीकाकरण के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि टीके की उपलब्धता के मुताबिक अधिकाधिक टीका केंद्र सन्चालित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभुकों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में 18-44 आयु वर्ग के लिए सिर्फ ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से टीकाकरण किया जाएगा वहीं 45+ आयु वर्ग में एक ऑनलाइन सेंटर को छोड़कर अन्य सभी में इस आयु वर्ग के लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए वॉक मोड दोनों में टीकाकरण कार्यक्रम सन्चालित किये जायेंगे। साथ ही बता दें कि 18-44 के लिए पूर्व में संचालित 2 टीका केंद्र क्रमशः हिल टॉप व चिन्मया विद्यालय में कल टीकाकरण नहीं होगा, लाभुक से दोनों टीका केंद्रों पर कल नहीं जाने और विधि व्यवस्था के संधारण में जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गई है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18 व 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कार्यक्रम सन्चालित किये जायेंगे। जिसमें सभी सेंटर में वॉक इन मोड में लाभुकों को कोविशिल्ड के दोनों डोज दिए जाएंगे। लाभुकों से अपील की गई है कि टीका केंद्रों पर कोविड अनुचित व्यवहार यथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क का प्रयोग व नियमित अन्तराल में हाथों को सैनिटाईज करेंगे। ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें तथा संक्रमण का प्रसार नहीं हो।