Dhanbad रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर जहरखुरानी के आरोप में पश्चिम बंगाल निवासी सुरजीत पोद्दार उर्फ खोखन पोद्दार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF), धनबाद और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरजीत पोद्दार धनबाद रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह यात्रियों को निशाना बनाने के उद्देश्य से स्टेशन पर आया है। शाम 9:30 बजे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्लेटफॉर्म के कालका छोर पर स्थित दिव्यांग शौचालय के पास से सुरजीत को पकड़ा।
आरोपी से पूछताछ में उसने अपना नाम सुरजीत पोद्दार, उम्र 51 वर्ष, बताया और उसने बताया कि वह दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल का निवासी है। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 178 लोरेज़ेपम (Lorazepam) नामक नशीली दवाइयां मिलीं। यह दवाएं जहरखुरानी के उद्देश्य से इस्तेमाल की जा रही थीं।
आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि
पुलिस जांच में पता चला कि सुरजीत पोद्दार वर्ष 2018 से धनबाद से मुगलसराय के बीच 30-35 बार जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसने खुलासा किया कि वह धनबाद स्टेशन पर गंगा सतलज एक्सप्रेस में किसी अकेले यात्री को निशाना बनाकर उसके साथ जहरखुरानी कर उसका सामान चोरी करने की योजना बना रहा था।
आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें NDPS एक्ट के तहत वाराणसी और दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलवे स्टेशन पर मामले शामिल हैं। वाराणसी के सिगरा थाने में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में जहरखुरानी के शिकार व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
NDPS एक्ट के तहत सुरजीत पोद्दार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। Dy.SRP रेल धनबाद जय गोविन्द प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली गई और नशीली दवाओं को जब्त किया गया। सुरजीत पोद्दार को 22 अक्टूबर 2024 को सुबह 4:00 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 8/22(a) के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।