Homeमौसमदेशभर में बदल रहा मौसम: कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर

देशभर में बदल रहा मौसम: कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कहीं तेज धूप और लू चल रही है तो कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 2 अप्रैल 2025 को उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बढ़ते तापमान का सामना करना पड़ेगा। तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में भी अगले कुछ दिनों में तापमान में भारी वृद्धि होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल की शुरुआत में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है,जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी देखें :

IIT-ISM में मना उत्कल दिवस 2025, उड़िया संस्कृति का दिखा भव्‍य उत्सव

महाराष्ट्र समेत छह राज्यों में बारिश के आसार


गर्मी के अलावा देश के कुछ हिस्सों में बारिश का भी असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गोवा, केरल समेत छह राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे के दौरान विदर्भ, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इनमें से कई राज्यों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर 3 से 6 अप्रैल के बीच केरल और कर्नाटक में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बदलते मौसम के कारण कई राज्यों में गर्मी और बारिश दोनों का असर देखने को मिलेगा। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के अनुसार अपनी तैयारियां पूरी रखें और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

Most Popular